प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी की जैसे ही अपनी काफिला के साथ शहीद स्मारक पहुचते है वहां शहीदों को फुल चड़ाके कुछ पल का मौन धारण करते है और उसके पश्चात् आगंतुम पुस्तिका में अपने विचार प्रकट करते है | इस बार देखने वाली बात यह रही ही इस बार 10 अतिथि गण भी इस राष्ट्रिय समारोह में हमारे देश का हिस्सा बने | और उन्हें हमारे देश की ओर से काफी अतिथि संस्कार भी किया गया जिससे वे काफी खुश भी हुए | अमर जवान पे फुल माला चड़ने के बाद सभी सलामी मंच पहुचे जहाँ कार्यक्रम की शरूवात हुई | देखे इस विडियो में |
Purchase Now - http://fkrt.it/7MOxBKNNNN
No comments:
Post a Comment